एडवेंचर(ADVENTURE) और लंबी दूरी (LONG DISTANCE) के लिए लोकप्रिय बाइक। 2024 में कौन सी टूरिंग बाइक सबसे किफायती और टिकाउ होगी,आइए जानते हैं।
एडवेंचर ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन के अनुसार- साहसिक पर्यटन (ADVENTURE TOURISM) एक पर्यटक विधि है जिसमें शारीरिक गतिविधि, सांस्कृतिक आदान-प्रदान या प्राकृतिक गतिविधियां शामिल होती है। यानि कि कुछ हद तक जोखिम भरी यात्रा जिसके लिए विशेष कौशल और शारीरिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ती है।
बाइक से यात्रा करना लोगों के लिए काफी आकर्षक होता है क्योंकि ये खुला और आजादी भरा अनुभव देता है। ऑटोमोबाइल की दुनियां में एडवेंचर बाइक तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर बन गया है। इसकी लोकप्रियता का मुकाबला किसी वाहन से नहीं आँका जा सकता है। लोगों के लिए मौज-मस्ती का कारण औऱ हताहत दोनों हो सकता है।
पिछले दो सालों में आटोमोबाइल सेक्टर ने तकनीकी रुप से काफी प्रगति की है, जिसमें खरीदार के आवश्यकतानुसार वाहन को मॉडिफाई किया गया है और कीमत भी संतुलित रखा गया है।
क्या है एडवेंचर टूरिंग बाइक्स?
एडवेंचर टूरिंग एक ऐसी बाइक है जो ऑन द रोड और ऑफ द रोड दोनों जगह चलने में सक्षम रहता है। टू व्हीलर होने के बावजूद 250-300 किमी की दूरी का सफर तय करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। यही कारण है कि युवाओं के द्वारा यह बाइक, कारों की अपेक्षा ज्यादा पसंद की जाती है।
बीते कुछ दिनों से भारत में एडवेंचर टूरिंग बाइक्स की डिमांड बढ़ गई है। एचटी ऑटो के अनुसार इस समय भारत में एंट्री लेवल औऱ प्रीमियम सारे सेग्मेंट मिलाकर कुल 37 से ज्यादा एडवेंचर बाइक्स उपलब्ध हैं, और बहुत जल्द ही कुछ औऱ इस तरह की बाइक्स मार्केट में आने वाली हैं, जिनमें से रॉयल एन फिल्ड की हंटर 450, केटीए 390 एडवेंचर 2024, होण्डा की सीआरएफ एल औऱ हीरो एक्स प्लस 400 के नाम लिए जा रहे है।
हम वर्तमान में लॉन्च कुछ ऐसी ही कुछ एडवेंचर टूरिंग बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी किफायती रेट में उपलब्ध हो सकती है। एडवेंचर टूरिंग बाइक से दूरदराज के शहरों से लेह-लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों तक यात्रा करना आसान हो जाता है।
2024 में एडवेंचर और लंबी दूरी के लिए बेस्ट टूरिंग बाइक-लोकप्रिय टूरिंग बाइक्स के नाम और उनकी खासियत।
1. रॉयल एन फिल्ड हिमालयन-450 (ROYAL EN FIELD HIMALYAN–450)
तकनीकी खासियत- 452 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन, 230 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लियरेंस औऱ एडजस्टेबल सीट्स।
फायदा– इस बाइक को लगभग 4 साल के रिसर्च के बाद नए इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। आगे का पहिया 21 इंच व पीछे का 17 इंच दिया गया है जो एडवेंचर और लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिए बढ़िया मानी जाती है। बहुत लंबी तैयारी के बाद ये बाइक लाँच किया गया है, इसलिए बेशक यह एक अच्छी बाइक मानी जा रही है।
कीमत– 2.84 लाख रुपएएक्स शोरुम दिल्ली की कीमत है।
2. होंडा सीबी 200 एक्स (HONDA CB 200 X)
तकनीकी खासियत- 184.4 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन 810 मिमी, ग्राउण्ड क्लियरेंस-167 मिलीमीटर।
फायदा– एडवेंचर टूरिंग शुरु कर रहे लोगों के लिए यह बाइक बजट व पावर के हिसाब से उपयुक्त है।
कीमत- 1.46 लाख रुपए एक्स शोरुम की कीमत।
3. हीरो एक्स प्लस 200 4वी (HERO X PLUS 200)
तकनीकी खासियत- 199.6 सीसी
सीट की उंचाई- 825 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लियरेंस- 220 मिलीमीटर
फायदा- बाइक की दुनिया में हीरो एक भरोसेमंद बाइक है, इसे खास कर के लंबी दूरी के लिए डिजाइन किया गया है।
कीमत- 1.46 लाख रुपए एक्स शोरुम दिल्ली की कीमत।
4. सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स ( SUZUKI V STORM SX)
तकनीकी खासियत- 249 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन, सीट की उंचाई- 835 मिमी, ग्राउंड क्लियरेंस- 205 मिमी।
फायदा– भरोसेमंद इंजन की किफायती बाइक है। हल्का वजन होने से इसे एडवेंचर टूरिंग शुरु कर रहे लोग आसानी से चला सकते हैं।
2.11 लाख रुपए एक्स शोरुम दिल्ली की कीमत।
टूरिंग बाइक खरीदने के कुछ खास टिप्स-
किसी भी वाहन को खरीदते समय कई बातों पर विचार करना चाहिए। कोई भी बाइक खरीदने से पहले हमेशा बेहतर शोध कर लें। रोमांच औऱ बाइक के शौकीन लोगों के लिए टूरिंग बाइक खरीदना एक यादगार लम्हा होता है। भारत में सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर बाइक की खोज करना काफी कठिन काम है क्यूंकि इसके कई विकल्प यहां मौजूद हैं।
1.अपनी जरुरत औऱ क्षमताओं के हिसाब से ही बाइक का चुनाव करें। आप ड्राइविंग में कितने नए हैं, हाइवे पर ज्यादा रहेंगे या ऑफ रोड में, आपका क्या बजट है, आपकी हाईट क्या है, ऐसा तमाम सवालों का जवाब पहले तैयार कर लें।
2. ज्यादा वजन वाली बाइक हाइवे और सड़क पर पर बढ़ियां पकड़ देगी, वहीं हल्की बाइक से ऑफ रोडिंग आसान बनती है।
3.सीट की उंचाई आपके लंबाई के अनुसार हो इसका ख्याल रखें।
4.बाइक में ज्यादा क्षमता का इंजन हर तरह के सड़कों के लिए बेहतर साबित होता है, लेकिन ऐसी बाइक वजन में भारी रहती है। शुरुआती दौर में 200 सीसी इंजन वाली बाइक का ही इस्तेमाल करें।
5.बाइक का सस्पेंसन अच्छा होगा तो उबड़ खाबड़ सतह पर चलाने में झटके नहीं लगेंगे।
6. ऑफ रोडिंग के लिए आगे का पहिया 21 इंच औऱ पीछे वाला 17-18 इंच का होना उचित रहता है।
7. स्पॉक व्हील मजबूत होते हैं वहीं अलॉय व्हील हल्के। अलॉय व्हील में टूट फूट होने पर पूरा व्हील बदलना होता है, जबकि स्पॉक वाली व्हील में मरम्मत आसानी से हो जाती है।
8.दाम के साथ साथ बाइक का इंधन व रखरखाव में होने वाले खर्च को भी ध्यान में रखें।
9.बाइक में सामान रखने का विकल्प दिया गया है कि नहीं इसका भी विषेश ध्यान रखें।
उपरोक्त लिखे लेख में कुछ टूरिंग बाइक की विशेषता और खूबी को बताया गया है। लेख से संबंधित कोई सवाल मन में हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें।