जिम करने वालों का सबसे पसंदीदा आहार है तो वो है अंडा, जिम प्रेमी सुबह शाम दोनों टाइम अंडा खाना पसंद करते हैं. दुनियां भर में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला आहार है तो वो अंडा है. आमतौर पर सफेद अंडे की कीमत 5 रुपए से 20 रुपए के बीच होता है. पर स्थानीय लोग स्थानीय अंडा को ज्यादा तरजीह देते हैं जिनकी कीमत 20 से 30 रुपए होती है. इसका रंग थोड़ा गुलाबी होता है. कुछ अंडाप्रेमी लोग अलग अलग तरह के पक्षियों के अंड़ा खाने के शौकीन होते हैं औऱ इसके लिए उसे काफी रकम भी अदा करते हैं. जिसकी कीमत लाखों में होती है. पर आपने अभी तक सबसे महंगी अंडा का कीमत का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. ज्यादा से ज्यादा आपकी कल्पना में कितना रुपए की कीमत वाली अंडे का ख्याल आता होगा 100 या 200, पर आइए आपको 78 करोड़ रुपए से भी अधिक कीमत वाली अंडों के बारे में जानते हैं.
विश्व के सबसे महंगा अंडा का खिताब रोथ्सचाइल्ड फैबर्ज ईस्टर एग को जाता है, जिसकी कीमत 9.6 मिलियन डॉलर है. वहीं इसे अगर भारतीय रुपए में बदला जाए तो इसकी कीमत 78 करोड़ रुपए से भी अधिक हो जाती है. विकीपीडिया को देखें तो यह इस्टर अंडा ढेर सारे हिरे ज्वाहारात से सजाया गया है साथ ही सोने से ढ़का गया है. बता दें कि ये अंडा उपभोग के लिए कतई नहीं है. यह सिर्फ सजाने के लिए एक कृत्रिम अंडा है.