अगर आपको भी लगता है कि आपसे किसी को खुशी मिल सकता है, तो आपको ऐसे छोटे- मोटे खुशी बांटने में संकोच नहीं करनी चाहिए. किसी भी जरुरतमंद के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं जरुर करें. आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जिंदगी बदल सकती है वहीं आपके लिए ये घटना जिंदगी भर याद रह सकता है. एक गुब्बारा बेचने वाला किसी महंगी गाड़ी में घुमें ऐसे लोगों के लिए सपना ही रहता हैं. अगर किसी गुब्बारे वाले की ये सपने को पूरा कर दे तो गुब्बारे वाले के लिए कितनी खुशी का पल होगा. इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से एक अपने बच्चे को गोद में लेकर अपने फोन से गाड़ी के आगे सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच गाड़ी का मालिक आकर पूछने लग जाता है कि भाई क्या कर रहे हो. इतने में गुब्बारे वाला कहता है कि फोटो खींच रहा था साहब, इतनी महंगी गाड़ी में हमारी घुमने का औकात कहां.., गुब्बारे वाले का ये जवाब सुन कर गाड़ी के मालिक का दिल पसीज गया. फिर उसने अपनी गाड़ी में बैठने को कहने लगा पर गुब्बारे वाले ने मना किया, पर फिर भी फोर्स करते हुए गाड़ी मालिक उसे गाड़ी में बैठाकर घुमाता है.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह गुब्बारे वाला अपनी बेटी के साथ महंगी गाड़ी में बैठकर खुश है. कार का मालिक फिर उसके साथ फोटो भी खिंचवाता है. वीडियो को आप इंस्टाग्राम के युजर आईडी @princevermareal पर देख सकते हैं जिसमें कैप्शन लिखा गया है कि दूसरों की खुशी में अपनी खुशी है. इस वीडियो को अब तक 8 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख चुका है, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाईक भी किया है. उसपर लोग काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बेस्ट रील ऑफ द डे, एक ने कहा सच्चा इंसान.