Relationship Tips: आप भी चाहते हैं गर्लफ्रेंड से बना रहे अच्छा रिश्ता तो अपनाए ये पांच टिप्स।

हर रिश्ता सब लोगों के लिए खास होता है चाहे वो रिलेशनशीप का हो या फिर दोस्ती की. हर रिश्तो में हर दिन कई तरह की उतार चढ़ाव आते रहते हैं. आपका रिश्ता नया हो या फिर पुराना अपने रिश्ते को मजबूत रखने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. कुछ रिश्तो में देखा जाता है कि काफी लंबे समय से दोस्ता बनाए रखने के बाद भी रिश्तो में पहले जैसी मिठास नहीं रहती, इसके कई कारण होते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे गर्लफ्रेंड व ब्वायफ्रेंड के बीच का रिश्ता लंबा के साथ साथ हमेशा फ्रेश रह सकता है. वहीं पहले से भी मजबुत हो सकता है.


एक दूसरे को समय जरूर दें-
कई बार गर्लफ्रेंड ब्वायफ्रेंड एक दूसरे को समय देना कम कर देते हैं या अचानक से बंद कर देते हैं. अपनी यादें को ताजा बनाए रखने के लिए एक दूसरों के साथ समय बिताना ही चाहिए, आप याद कर सकते हैं कि जब आप पहली बार एक दूसरे से मिले थे तो आपने किस तरह से एक दूसरे को अप्रोच किया था. समय बीतने के साथ साथ फैमिली, काम आदि तमाम तरह का बहाना मिलने लगता है फिर वो एक दूसरे को समय नहीं दे पाते, पर आप चाहें तो इस बीच समय निकाल कर एक दूसरे को समय दे सकते हैं.


बात जरूर करें-
किसी भी मजबूत रिलेशन के लिए सबसे जरूरी है एक दूसरे के बीच कम्युनिकेशन का होना. बात बंद होने से कम्युनिकेशन गैप हो जाता है और रिलेशनशीप में दूरी बढ़ने लगती है. आपकी गर्लफ्रेंड आपसे दूर है तो अपको रिश्ता में मजबूती रखने के लिए समय समय पर बात करते रहना चाहिए. दोनों के बीच जितनी बातचीत होगी रिश्ता उतना ही स्ट्रांग बनता चला जाएगा. जब भी आपके पार्टनर आपसे बात करना चाहे आपको इसके लिए उपलब्ध रहना चाहिए.


प्यार की भाषा सीखें-
हर इँसान का प्यार करने का तरीका अलग होता है, हो सकता है आपके पार्टनर को वीडियो कॉल पसंद हो या फिर पार्क में बैठ कर घंटो बात करना चाहता हो, अगर आप पार्टनर के इस प्यार वाली फीलिंग्स को समझ पाएंगे तो एक दूसरे के बीच कनेक्शन अच्छा से बन पाएगा. खास करके लड़की की लव लेंग्वेज को लड़को को सीखना चाहिए.


उसकी फीलिंग्स को समझे-
लड़को में अक्सर देखा जाता है कि वे लड़कियों की बात न सुनकर अपनी ही बात को मनवाने का हमेशा से कोशिश करते हैं. इससे रिश्ता में दूरी बनता है. लड़की व लड़के को चाहिए होता है कि एक दूसरे की बातों को सुने और समझे. अगर कोई गलत है तो उसे समझाएं जरूर पर पूरी बात को सुन लें, वरना नसमझी में रिश्तों में दरार पड़ सकता है.


छोटी मोटी बातों को दिल पर न लें-
तुमने कॉल क्यों नहीं किया, इतना लेट कैसे हुआ, वहां क्यों गई थी, इस तरह के फिजूल की बातों से बचे, ऐसे बेमतलब के बातों से दोनों के अंदर बेवजह का शक बैठ जाता है, जितनी ये सारी बाते होगी उतनी ही रिश्ते में दूरी बढ़ेगी. ऐसे छोटी बातों से बचे लड़की को स्पेस दें, और बहस करने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *