कहा जाता है कि दोस्त-दोस्त के लिए अपना जान भी दे सकता है, और दोस्ती के लिए किसी का जान भी ले सकता है. पर यहां मध्य प्रदेश से एक बड़ी खौफनाक खबर सामने आई है. जिसमें इन दोनों अवधारणा को नजरअंदाज कर दिया गया है. यहां दोस्त ने अपने ही एक दोस्त की कुल्हाड़ी से मार कर उसकी जान ले ली है. दोस्त ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी है. पुलिस ने छानबीन किया तो पता चला एक 9वीं के छात्र ने 10वीं में पढ़ने वाला एक अपने दोस्त की हत्या कर दी है. पुलिस ने इश मामले का 48 घंटे में खुलासा किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसपर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्र कुछ दिन पहले ही मनीष नाम के शख्स से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, मनीष किसी लड़की से बात किया करता था. इसी का बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था. मौका मिलते ही उसने मनीष को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को लगा कि मनीष जिस लडकी से बात कर रहै है उसके काफी करीब होता जा रहा है. यही बात उसे पसंद नहीं था. दोस्ती में दगा देते हुए आरोपी ने यह घटना को अँजाम दे दिया.
स्कूल से वापस लौट खेलने गया था मनीष-
जानकारी से पता चला कि मृतक घर में स्कूल बैग रखकर खेलने के लिए घर से निकला था. पर वहीं जब देर शाम तक घर नही लौटा तो घर वाले उसे ढुंढ़ने बाहर निकले. मंदिर टोला पहुंच कर देखा तो मनीष वहां पर लहुलुहान पड़ा हुआ था. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया पर वहां उनके परिजनों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नदी के पास की थी कुल्हाड़ी से वार-
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरु की, पुलिस छानबीन में बड़ा अचंभित करने वाला मामला सामने आया. शाम के समय में मनीष को आरोपी नदी के पास मिला था और वहीं पर उसने कुल्हाड़ी से वार कर मनीष की जान ले ली.