पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक अमीर शख्स एक विकलांग (दिव्यांग) व्यक्ति के साथ अपनी उदार रवैया दिखाते हुए इंस्टाग्राम में वीडियो पोस्ट किया है. VIDEO में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक दिव्यांग लड़के ने सड़क किनारे खड़ी एक महंगी पार्श कार के आगे खड़ा होकर फोटो ले रहा था तभी अचानक से कार का मालिक वहां आ गया. कार मालिक को देख दिव्यांग को घबराहट हुई और वो वहाँ से भागने लगा. उसे डर था कि कहीं युवक उसे उसकी कार के साथ फोटो लेने पर डांट- फटकार न लगा दे. पर कार मालिक ने ऐसा कुछ भी नहीं किया बल्कि उसने इसका उल्टा किया. कार मालिक ने युवक के ही फोन से उसकी अलग-अलग एंगल से कार के साथ फोटो लेकर दी और साथ में कार के अगली सीट पर बैठा कर उसे सफर भी करवाया. दिव्यांग के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. दिव्यांग व्यक्ति के लिए सच में ये बड़ा सरप्राईज गिफ्ट था.
वायरल हो रहे अमीर युवक की वीडियो देख सब उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि इतनी संपत्ति व आराम के बाद भी युवक में किसी प्रकार का कोई घमंड नहीं दिख रहा है. एक यूजर ने तो साफ लिख दिया कि, “इतने बड़े दिल वाला इंसान देखकर लगता है कि दुनिया सच में स्वर्ग बन सकती है.”