मैं जहां बाल कटवाता हूं न, वहां तुम्हें एंट्री तक नहीं मिलेगी.. और दिल्ली मेट्रो में हो गया विवाद, देखें viral video

दिल्ली के मेट्रो में आए दिन तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहती है. जिसे देख लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं. कभी अखाड़े में मेट्रो ट्रेन बदल जाता है वहीं कभी-कभी प्यार मोहब्बत में इतना डूब जाता है कि लोगों को वीडियो देखते नहीं बनता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मेट्रो में दो लड़के एक-दूसरे की कॉलर पकड़ कर छपरी बोल रहे हैं. पहला लड़का बोलता है कि तू छपरी है, जिसमें दूसरे ने कहा कि शक्ल से तो तू ही छपरी लग रहा है. फिर पहले बोलता है कि जहां से मैं बाल कटवाता हू न वहां तुम्हें एंट्री तक नही मिलेगी. इसपर दूसरा जवाब देता है कि हर एक्सपर्ट सैलून एक्सपर्ट नहीं होता है. फिर दोनों में हाथापाई होती है एक कहता है कि तु निकल बाहर तुम्हें बताता हूं. एक सरदार के हस्तक्षेप पर दोनों एक दूसरे को वार्निंग देते हुए अलग हो जाते हैं. सोसल मीडिया में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत वीडियो बनाने के लिए लोग जानबुझकर करते हैं. इसी से मेट्रो का कल्चर खराब हो रहा है. मेट्रो प्रशासन को इसे रोकने के लिए कुछ करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *