आप भी 10, 20, 30 साल के बाद अपने काम से रिटायर होने वाले हैं और 1 करोड़ जुटाने में है, तो आइए जानते हैं कि उस समय ये 1 करोड़ की कीमत क्या होगी. महंगाई आपके सेविंग को धीरे-धीरे कम कर देगी. यहां हर कोई आज के डेट में करोड़पति बनना चाहता है यही कारण है कि शेयर मार्केट में तमाम तरह की स्कीम आने लगी है.
बहुत सारे सपने संजो रखे होंगे
लोग समझते हैं कि रिटायरमेंट में अगर 1 करोड़ रुपए मिलेंगे तो इससे कई सारी चीजों को खरीदा जा सकता है. घर मकान, बच्चे की पढ़ाई, उनकी शादी विवाह आदि. लेकिन शायद हमें ये भी मालूम होना चाहिए कि 20-30 साल के बाद 1 करोड़ की कीमत क्या रह जाएगी. अक्सर देखा गया है कि महंगाई का साथ-साथ पैसे की वैल्यू में गिरावट आती है. इससे सेविंग में धीरे-धीरे कमी देखने को मिलता है.
महंगाई बढ़ने से सेविंग में असर
आज अगर एक कार की कीमत 8 लाख है तो वहीं अगले 15 साल के बाद 15 लाख की हो जाती है. 10 साल के पहले की आपकी खर्च को आज के खर्च से तुलना करेंगे तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि कैसे महंगाई बढ़ने से सेविंग में असर पड़ता है. इसलिए शायद अभी एक करोड़ बहुत ज्यादा रकम लग रही हो पर आने वाले भविष्य में शायद ये आपकी जरुरतों को पूरा करने में असमर्थ रहे.
30 साल के बाद 17 लाख
अगर आप 6 प्रतिशत की ही महंगाई दर को माने तो 10 साल के बाद एक करोड़ की कीमत की वैल्यू घटकर 55.84 लाख रुपए रह जाएगी. वहीं 20 साल में इसकी कीमत 31.18 लाख रुपए हो जाएगी. और अगर 30 साल आगे की बात करें तो इसकी कीमत 17.41 लाख रुपए हो जाएगी. अगर आप 6 फीसदी महंगाई दर के जगह 6 फीसदी रिटर्ट भी प्राप्त करते हैं तो भी आपके पैसे 1 करोड़ के 1 करोड़ ही रहेंगे, इसका कुछ भी लाभ नहीं होने जा रहा है.