पति- पत्नी एक ऐसा रिश्ता है जिसमें दोनों के बीच मनमुटाव होना लाजिमी है. कई लोग मानते हैं कि नोक-झोंक होने से रिश्ता मजबूत होता है. पर कई मामलों में ये दिक्कत दिम्मक का भी काम करती है. अंत में लोगों को ये समझ नहीं आता कि आखिर किस कारण से रिश्ता खत्म हो गया. लोग कहते हैं कि रिशते बनाने में सालों साल लगते हैं पर वहीं इसे जब टूटना होता है तो सिर्फ कुछ मिनटों में ही टूट जाती है. खास कर कर शादीशुदा लोगों के बीच एक दूसरे में अटूट विश्वास का होना अति आवश्यक है. समय रहते जो इन सारी छोटी छोटी बातों को नहीं समझ पाते उन्हें आगे चलकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. और आखिरकार पछतावे के अलावा कुछ भी नहीं मिल पाता.
आइए जानते हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में जो रुश्ते के बीच दरार पैदा करने में कारगर साबित होते हैं.
छोटी बातों को बड़ा बनाना-
कभी कभी पति पत्नी के बीच छोटी छोटी सी बात को लेकर झगड़े होते रहते हैं. लेकिन यहीं दोनों में किसी एक के द्वारा झगड़े सुलझाने के जगह उसे और उलझाने का प्रयास करते हैं. बाद में यहीं कोशिश बड़ा स्वरुप ले लेता है और दोनों में दरार पैदा कर देता है.
भावनात्मक लगाव का न होना-
किसी भी रिश्ते को लंबा चलने के लिए इमोशनल जुड़ाव का होना अति आवश्यक है, लेकिन कई बार दोनों एक दूसरे के बीच भावनात्मक रुप से जुड़ नहीं पाते हैं. जिसके कारण दोनों अकेलापन महसूस करने लगते हैं और अलगाव पैदा होने लगता है.
टेकन फॉर ग्रांटेड लेना-
समय के साथ पति-पत्नी एक दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं. इसे हम टेकन फॉर ग्रांटेड भी कह सकते हैं. शुरुआत वाली प्यार औऱ उत्साह समय के साथ कम होने लग जाता है. लगने लगता है कि ये तो मेरा ही है या फिर ये तो मेरी ही है. इसी सोच की वजह से दोनों के बीच दरार पैदा होने लगती है.
एक दूसरे के बीच बातचीत का न होना-
पार्टनर के बीच कम्युनिकेशन का होना बहुत जरूरी है, रिश्तो में एक दूसरे के बातों को सुनना और उसपर अमल करना भी जरूरी हो जाता है. एक दूसरे के भावनाओं को भी समझना जरुरी हो जाता है. दोनों को मिलकर एक दूसरे के बीच की समस्या का निपटारा होना अति आवश्यक है.
आर्थिक कमी-
आर्थिक स्थिति का मजबूत न होना भी पति पत्नी के बीच के नोकझोंक का सबसे बड़ा कारण है. आर्थिक तंगी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से व्यतीत नहीं करने देती. पैसे की कमी से दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो जाती है जो बाद में विकट रुप ले लेती है.
जिंदगी के अलग अलग सोच-
समय के साथ सभी की सोच व लक्ष्य बदलते रहते हैं. इसमे कई बार पार्टनर एक दूसरे के बीच आपसी सहमति नहीं बना पाते हैं. जिससे दोनों में दूरियां बनने लगती है.
क्वालिटी टाइम का न देना-
आजकल के भागदौड़ में लोग एक दूसरे को वक्त नहीं दे पाते हैं. काफी बिजी शेड्यूल की वजह से लोग व्यस्त रहने लगे हैं. रिश्तों के बीच दूरियां बनने का ये भी एक कारण है. इससे रिश्ता धीरे धीरे कब खत्म हो जाता है पता भी नहीं चलता.